नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के दूसरे चरण में आज (18 अप्रैल) 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. ZEE NEWS देश के हर नागरिक से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने की अपील करता है. ट्विटर पर ZEE NEWS का #VotingRound2 भारत में टॉप 3 ट्रेंड में बना हुआ है. ज़ी मीडिया लोगों से अपील करता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी अपील है कि आप वोटिंग के बाद अपनी सेल्फी को 9643333444 नंबर पर  WhatsApp करें.



गूगल ने बनाया डूडल
सर्च इंजन गूगल ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं को वोट डालने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए गुरुवार को भी डूडल बनाया. यह डूडल भी पहले चरण में बनाए डूडल की तरह ही है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. सर्च इंजन के मुख्य पृष्ठ पर अंग्रेजी में नीले, लाल, पीले और हरे रंग में गूगल लिखा है. गूगल के हिज्जे के तीसरे अक्षर (अंग्रेजी के) ‘ओ’ पर एक उंगली दिख रही है, जिसके नाखून पर स्याही लगी है. भारत में वोट डालने के बाद यह स्याही मतदाताओं की उंगली पर लगाई जाती है.


(इनपुट भाषा से भी)