वडोदरा : गुजरात के वडोदरा जिले से भाजपा के छह बार विधायक रहे मधु श्रीवास्तव ने रविवार को प्रतिष्ठित सीट से पार्टी की लोकसभा टिकट मांगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में पांच लाख से अधिक वोटों के अंतर से वडोदरा लोकसभा सीट जीती थी. उस समय प्रधानमंत्री ने यह सीट छोड़ दी थी और उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट चुनी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 




जिले के वाघोडिया विधानसभा क्षेत्र से छह बार के विधायक रहे मधु श्रीवास्तव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने और ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ पहल को फैलाने के लिए वडोदरा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.



मोदी के प्रति घोर निष्ठा रखने का दावा करने वाले श्रीवास्तव ने यहां पत्रकारों से कहा कि उनके उत्तर प्रदेश और बिहार में भी अच्छे संपर्क है जो आम चुनाव में पार्टी के लिए अहम राज्य हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को बता दिया है कि मैं वडोदरा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं.’’