Hanumangarh News: कड़ाके की सर्दी में भी हनुमानगढ़ के लोग बेघर, खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर, 8 डिग्री तापमान में सिसक रहे लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2585465

Hanumangarh News: कड़ाके की सर्दी में भी हनुमानगढ़ के लोग बेघर, खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर, 8 डिग्री तापमान में सिसक रहे लोग

Hanumangarh News: कड़ाके की ठंड ने लोगों की जिंदगी को बेहाल कर दिया है. खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग सर्दी से बचने के लिए हर संभव जुगत लगा रहे हैं. इस जानलेवा ठंड में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां एक इंसान और उसका श्वान साथ-साथ सोते हुए दिखाई दिए. यह नजारा सर्दी के इस कठिन समय में इंसान और जानवर के बीच के प्यार और साथ को दर्शाता है.

 

Hanumangarh News: कड़ाके की सर्दी में भी हनुमानगढ़ के लोग बेघर, खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर, 8 डिग्री तापमान में सिसक रहे लोग
Hanumangarh News: मुंशी प्रेमचंद की कहानी पूस की रात में गरीब हलकू की तरह भटनेर नगरी में न जाने कितने हलकू फुटपाथ के किनारे सर्द रातें आसमान के नीचे गुजारने को मजबूर हैं. कोई मजदूरी करके रात में रोजाना फुटपाथ पर आकर लेटता है तो कोई ऑटो चालक है सवारी की आस मे बंद दुकानों के बाहर ही सो जाता है.जी हा ठीक ऐसा ही देखने को मिला हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर, देश भर सहित हनुमानगढ़ में कड़ाके की जानलेवा सर्दी का सितम जारी है.
 
पारा लुढ़ककर रात को 8 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जाता है.सर्दी कई साल का रिकार्ड तोड़ रही है. एक तरफ जहाँ लोग दिन छिपते ही घरों मे कैद हो जाते है,दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग है जो खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है.

 

 
सर्द रात में शहर की सड़कों पर सोने को मजबूर लोगों की ठंड मे सिकुड़ती जिंदगी की हकीकत जानने को हमारे संवादाता विश्वास कुमार और उनकी टीम ने वीरवार की रात करीब 10.30 बजे हनुमानगढ़ जक्शन भगत सिंह चौक पर पहुँची, तो रेलवे स्टेशन रोड पर बंद पड़ी दुकानों के बाहर एक कतार मे लोग खुलें आसमान और जमीन पर सोते देखे,करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन बाउंड्री मे पहुँचे तो वहाँ भी सड़क पर सोता हुआ एक व्यक्ति दिखा.
 
ऐसा ही कुछ गुरद्वारा रोड पर देखने को मिला.जहाँ लोग हाड कपाने वाली ठंड से जदोजहद करते दिखें,इतना ही नही सर्दी से बचने की जुगत मे एक श्वान भी इंसान के साथ सोता हुआ दिखा,हलाँकि कोहरे और ठंड से बचने के लिए भले ही किसी ने चादर तान रखी थी तो किसी ने प्लास्टिक को ही चादर बना ओढ़ रखा था,लेकिन दो-दो कंबल भी ठिठुरन को रोक नही पा रहे थे.बड़ी बात ये की दो दिन पूर्व ही जिला कलेक्टर ने नगरपरिषद अधिकारीयों को पाबंद किया था कि एक भी व्यक्ति खुलें मे नही सोये सबको जैसे तैसे रेन बसेरों तक लेकर आये. तो वही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट और एडवाइजरी जारी कर रहा है की अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नही निकले,गर्म वस्त्र पहने,हीटर या अलावा तापते रहे लेकिन बेबस और मजबूरी मे सड़कों पर सोने वाले ये लोग शायद यहीं पूछ रहे कि ख़ालिस एडवाइजरी का क्या करें हम साहिब..?
 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: नई चुनौतियों और अवसरों की ओर राजेंद्र राठौड़, नए साल पर बड़ी जिम्मेदारियों का  तोहफा दे सकती है भजनलाल सरकार 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: व्यापारियों को फोन पर दिखाए मीठे-मीठे ख्वाब, जानू-जानू कहकर डेढ़ महीने की "अडल्ट" बातें और फिर कर डाला बड़ा कांड

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news