मध्यप्रदेश में BJP 11 और कांग्रेस 20 लोकसभा सीटों पर उलझी, अब तक नहीं खोज पाई चेहरे
मध्यप्रदेश में उम्मीदवार घोषित करने के मामले में बीजेपी और कांग्रेस उलझ गई हैं. बीजेपी ने 29 में से 18 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं तो कांग्रेस महज 9 प्रत्याशी घोषित कर पाई है.
भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपने उम्मीदवारों के चयन पर माथापच्ची करने में जुटी हैं. बीजेपी ने 29 में से 18 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं तो कांग्रेस महज 9 प्रत्याशी घोषित कर पाई है. कांग्रेस की दिल्ली में चल रही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शेष बचे नामों पर मंथन कर रही है. 2 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद शेष 20 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होने की संभावना है.
कांग्रेस ने अभी तक बैतूल, खजुराहो, टीकमगढ़, बालाघाट, होशांगाबाद, शहडोल, भोपाल, मंदसौर, रतलाम सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. 20 सीटों पर केंद्रीय चुनाव समिति स्क्रीनिंग कमेटी की शिफारिश पर चर्चा कर मोहर लगाएगी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने 11 सीटों पर प्रत्यासी चयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पास नामों की लिस्ट भेज दी है. अंतिम निर्णय अमित शाह को लेना है.
बीजेपी सूत्रों के मुताबित प्रत्याशी चयन में बीजेपी अभी और वक्त लेगी. बीजेपी को अभी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, खजुराहों, देवास, धार, विदिशा, सागर, रतलाम, गुना सीटों पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान करना बाकी है. दोनों ही पार्टियां जहां प्रत्याशी चयन पर मंथन कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ घोषित चेहरों का जमकर विरोध पार्टी के अंदर ही हो रहा है.
बीजेपी के बालाघाट, मंदसौर, शहडोल, राजगढ़, उज्जैन, खरगौन में घोषित प्रत्याशी का जमकर विरोध हो रहा है. कमलनाथ सरकार के जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा की राहुल गांधी और कमलनाथ जल्द ही मप्र के सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करेगें. वहीं पीसी शर्मा ने बीजेपी में हो रहे विरोध पर चुटकी लेते हुए कहा की बीजेपी में मारकाट मची हुई है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है बीजेपी के प्रत्याशी तय समय पर घोषित होंगे. रजनीश अग्रवाल ने पीसी शर्मा का जवाब देते हुए कहा की कांग्रेस की सीटें पहले से ही तय हैं.
वंशवाद की बेल से घिरी कांग्रेस में नेता अपने बेटे और अपनी पत्नियों को दिला रहे हैं. रजनीश अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए कहा बाला बच्चन की पत्नी को खरगौन से, सिंधिया की पत्नी को ग्वालियर से कमलनाथ के बेटे को छिंदवाड़ा से अरुण यादव को खंडवा से टिकट मिलना पहले से ही तय है.