हैदराबाद: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को कहा कि भाजपा ने चुनाव में राष्ट्रवाद को ले कर जो विमर्श पेश किया, उसने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाकपा के महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी ने रुझान आने के बाद पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उत्तरी राज्यों तथा कर्नाटक में राष्ट्रवाद का विमर्श उनके लिए काम कर गया.’’ 



रेड्डी ने कहा कि वाम दलों और कांग्रेस के बीच चुनावी तालमेल की कमी ने भाजपा को पश्चिम बंगाल में भारी लाभ पहुंचाया है.