चेन्नई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आयकर विभाग पर लोकसभा चुनावों के दौरान तमिलनाडु में निरंकुश और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का बुधवार को आरोप लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिदंबरम ने आयकर विभाग के अधिकारियों और चुनाव उड़न दस्ते द्वारा तूतीकोरिन में द्रमुक नेता कनिमोई के घर पर की गई छापेमारी के एक दिन बाद ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि खबर यह है कि उनके आवास पर छापेमारी के दौरान कुछ नहीं मिला. 



उन्होंने तमिल में ट्वीट कर अचंभा जताया कि यह कैसे मुमकिन है कि अधिकारियों को गुप्त सूचनाएं केवल विपक्ष के नेताओं के बारे में ही मिल रही हैं. 


साथ ही चिदंबरम ने कहा कि तमिलनाडु में 2019 के लोकसभा चुनावों को आयकर विभाग के निरंकुश और पक्षपाती कदमों के कारण याद किया जाएगा.


चुनाव अधिकारियों ने द्रमुक नेता कनिमोई के दक्षिणी तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित आवास पर मंगलवार को छापे मारे थे. कनिमोई यहीं से चुनाव लड़ रही हैं. राज्य में चुनाव कल होने हैं.