गयाः बिहार में एनडीए 40 सीट में से करीब 39 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहा है. बिहार में जीत का दावा करने वाले महागठबंधन दलों की बड़ी हार हुई है. यहां महागठबंधन में कांग्रेस छोड़ कर किसी दल का खाता नहीं खुल पाया है. गया से महागठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बड़ी हार हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गया सीट से ऐसा माना जा रहा था कि आरक्षित सीट को जीतनराम मांझी अपने पाले में कर सकते हैं. इसलिए एनडीए ने भी इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. पीएम मोदी ने खुद यहा जनसभा को संबोधित किया और जेडीयू उम्मीदवार विजय कुमार को जीताने की अपील की.



ऐसे में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की अपील का गया के जनताओं पर काफी असर किया और उन्होंने विजय कुमार को भारी मतों से विजयी बनाया. जबकि दलित नेता कहे जानेवाले जीतनराम मांझी को जेडीयू प्रत्याशी से करारी हार का सामना करना पड़ा है.


हालांकि, जीतनराम मांझी लगातार अपनी जीत का दावा कर रहे थे. साथ ही पूरे महागठबंधन की जीत का दावा कर रहे थे. लेकिन उनके सारे दावों को जनताओं ने फेल कर दिया है.


जेडीयू के उम्मीदवार विजय कुमार ने जीतनराम मांझी के डेढ़ लाख से अधिक वोट से हराया है.