नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में बीजेपी-एनडीए की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कल (27 मई) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी इस दौरान काशी विश्‍वनाथ मंदिर भी जाएंगे. वह वहां पूजा-अर्चना करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 9 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. पुलिस लाईन हैलीपैड से कार द्वारा पीएम मोदी और अमित शाह काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ काशी की जनता पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद होगी. हालांकि बीजेपी ने इस कार्यक्रम को आधिकारिक रूप से रोड शो का नाम नहीं दिया है.


पीएम मोदी और अमित शाह काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव के दर्शन भी करेंगे. दर्शन पूजन के बाद पीएम मोदी वाराणसी के बड़ा लालपुर में पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल जाएंगे.



हस्तकला संकुल में पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. दोपहर 12:30 बजे पीएम मोदी वाराणसी से रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले रविवार शाम 4 बजे यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काशी पहुंचेंगे. वह कल पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेंगे.