नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में मतदान किया. अजय माकन के साथ मतदान केंद्र पर अपने हक का प्रयोग करने के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उन्होंने चुनावों के दौरान ‘‘नफरत का इस्तेमाल” किया लेकिन कांग्रेस ने “मोहब्बत अपनाई।” 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों पार्टियों के बीच दिखेगा कड़ा मुकाबला
राहुल ने कहा कि इस बार के चुनावों में दोनों प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के बीच “अच्छी लड़ाई” देखने को मिली और साथ ही कहा कि उनके विचार में “जीत मोहब्बत की होगी.” उन्होंने मतदान के ठीक बाद संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नफरत का इस्तेमाल किया, हमने (कांग्रेस ने) मोहब्बत का. मेरे विचार में प्रेम की जीत होने वाली है.”  नयी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन इस मौके पर राहुल गांधी के साथ थे. यह मतदान केंद्र उनके तुगलक रोड निवास से कुछ कदम की दूरी पर है.


चार मुद्दों पर लड़ा जा रहा है यह चुनाव
गांधी ने कहा, “इन चुनावों में चार मुद्दे हैं, ये हमारे मुद्दे नहीं बल्कि लोगों के मुद्दे हैं. और इनमें से सबसे जरूरी रोजगार का मुद्दा है. उसके बाद, किसानों की स्थिति, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी का मजाक उड़ाते हुए), भ्रष्टाचार और राफेल मुद्दा है.” 


(इनपुटः भाषा)