कोटा: भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर शुक्रवार (आज) को कोटा में मौजूद हैं. यहां उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान के किसानों से 10 दिनों में कर्जामाफ करने का वादा किया था लेकिन उस वादे को उन्होंने अब तक पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा, इसके लिए राहुल गांधी ने जनता के सामने तेजाब फिल्म का गाना 1, 2, 3, 4 गाना गाते हुए वादा किया था लेकिन अब तक किसी भी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ है.


उन्होंने कहा, कांग्रेस ने बेरोजगारों को भत्ता देने की बात की लेकिन शर्तें बदल दीं. कांग्रेस ईसीबी आरक्षण का लाभ भी जनता को नहीं दे रही और अब तक एक भी सर्टिफिकेट नहीं बना. उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य योजना को बंद कर दिया और आयुष्मान भारत योजना को भी लागू नहीं किया. उन्होंने कांग्रेस पर राजस्थान की जनता के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया. 



उन्होंने कहा, बीजेपी देश में 280 से अधिक सीट जीती थी और राजस्थान में 25 सीटें जीती थी. वहीं दौसा पर प्रत्याशी की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि इस सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं किया जाना एक रणनीति का हिस्सा था और आज शाम तक दौसा से बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी.