नई दिल्‍ली :  लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) का मतदान सात चरण में पूरा होने के बाद आज (23 मई) लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (lok sabha elections results 2019) आ रहे हैं. यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर इस बार आजम खान (azam khan) और जया प्रदा (jaya prada) के बीच टक्‍कर है. दोनों ही नेताओं के बीच चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बयानबाजी हुई थी. गुरुवार को चुनाव परिणाम के रुझानों में आजम खान जया प्रदा को मात देते हुए दिख रहे हैं. आजम यहां से करीब 75 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जया प्रदा रामपुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. वहीं आजम खान सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. आजम खान ने जया प्रदा को लेकर विवादित टिप्‍पणी तक कर दी थी, जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने उनपर प्रचार बैन भी लगाया था.
 



रामपुर में आजम खान की अच्‍छी पकड़ मानी जाती है. हालांकि आजम खान यहां से कभी लोकसभा नहीं पहुंचे. 2014 में यहां से मोदी लहर में बीजेपी के डॉ. नेपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्‍होंने यह सीट सपा की जया प्रदा से छीनी थी. जया प्रदा इस सीट पर पहली बार 2004 के चुनाव में जीती थीं. इसके बाद वह 2009 में दोबारा सपा की टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंची थीं.