भोपालः गरीबों को लेकर राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी स्कीम पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधते हुए उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा झूठा इंसान बताया है. राहुल गांधी की गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये देने की घोषणा पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 'ये वही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव में जीतने पर रिजल्ट आने के 10 दिनों के अंदर किसानों का 2 लाख तक कर्ज माफ करेंगे, नहीं तो 11वें दिन मुख्यमंत्री बदल देंगे, लेकिन अभी तक न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ और न ही मुख्यमंत्री बदले.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के मंसूबे पर फिरा पानी, सपना ने कहा नहीं करूंगी 'सियासी डांस'


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि 'मध्य प्रदेश में अब तक तो 10 मंत्री बदल जाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राहुल गांधी की कर्ज माफी की बात ढकोसला थी. ये चुनाव आने पर जनता को झूठे सपने दिखाते हैं. आजादी के बाद से देश में सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार थी. 1971 में इंदिरा गांधी ने नारा दिया था 'गरीबी हटाओ' गरीबी हटी क्या ? ये रंगीन सपने दिखाते हैं, लेकिन रंगीन सपने कभी साकार नहीं होते.'



कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि 'वोट बैंक की राजनीति के लिए जनता को मुंगेरीलाल की तरह झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं. मैं खुद निकलूंगा और दुनिया को बताऊंगा कि किसान कर्ज माफी के लिए 56 हजार करोड़ चाहिए थे, अभी तो 5 हजार करोड़ तक का भी कर्ज माफ नहीं हुआ. झूठे वादे करते हैं, झूठ बोलने की आदत है इनकी. जनता को मूर्ख समझने वाले, जनता वेबकूफ नहीं है. जनता जल्द ही जवाब देगी.' 


ZEE JANKARI: क्‍या इतनी आसान है राहुल गांधी की पैसा बांटने की स्‍कीम, Minimum Income Guarantee


बता दें हाल ही में राहुल गांधी ने चुनावी वादे का धमाकेदार ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने जनता से वादा किया था कि अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आई तो कांग्रेस देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये देगी. जिसके बाद से लोकसभा चुनाव की जंग में और भी तेजी आ गई है.