गंगटोक: सिक्किम की एकमात्र लोकसभा सीट पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के इंद्रा हंग सुब्बा ने जीत दर्ज की है. एसकेएम के सुब्बा को 161143 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के डेक बहादुर कटवाल को 12433 मतों से पराजित किया. कटवाल को 149158 वोट मिले. इस सीट के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2014 लोकसभा चुनाव में SDF के प्रेम दास राय की जीत हुई थी. बता दें, सिक्किम में SDF का दबदबा रहा है. पार्टी 1996 से लगातार यहां से जीतती आई है. 2009 और 2014 में यहां SDF के प्रेम दास राय जीते थे. उससे पहले 1991 से 2004 से भीम प्रसाद दहल यहां के सांसद रहे. 2004 के चुनाव में नकुल दास राय यहां से सांसद रहे थे.



सिक्किम में कांग्रेस ने भरत बसनेट को मैदान में उतारा था. उन्हें मात्र 3922 वोट मिले. बीजेपी ने लातने शेरिंग शेरपा को मैदान में उतारा था. उन्हें भी मात्र 16062 वोट मिले. दोनों पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.