बलियाः भाजपा के बयानवीर कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार विधायक सुरेंद्र सिंह आजम खान को लेकर दिए बयान को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल, जया प्रदा पर आजम खान के बयान के बाद विधायक सुरेंद्र सिंह आजम खान पर निशाना साधते-साधते वह ऐसा कुछ कह बैठे, जिससे उनकी खासी किरकिरी हो रही है. आजम खान को लेकर दिए बयान में सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 'मुसलमानों की संस्कृति है बहन और बेटियों को अपनी पत्नी के रूप में देखना. आजम खान की संस्कृति में दुनिया की सभी बहनों को अपनी सभी बेटियों को सब अपनी पत्नी के रूप में देखा जाता है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा नेता आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जया प्रदा पर की थी विवादित टिप्पणी


यह आजम खान के संस्कार हैं- BJP विधायक
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि 'यह आजम खान के संस्कार हैं, वह जो बोल रहे हैं अपने संस्कारों के तहत बोल रहे हैं. उनसे और कुछ उम्मीद की भी नहीं जा सकती है. आजम खान का यही स्तर है, वह इससे अधिक नहीं सोच सकते. ऐसे बद्तमीज नेता के बारे में बात करना या उस पर टिप्पणी करना अप्रसांगिक है. ऐसे नेताओं को तो सीधे जेल भेज देना चाहिए. अगर आजम खान को जवाब देने का अवसर भगवान मुझे दें तो मैं तुरंत उसका भारत की धरती से पासपोर्ट बनवा कर पाकिस्तान की धरती पर भेज दूंगा. भारत माता को डायन कहने वाले लोगों को भारत की धरती पर 1 सेकंड भी रहने का इजाजत नहीं दूंगा.


महिला आयोग EC से करेगा आजम खान की शिकायत, जया प्रदा बोलीं 'रद्द हो नामांकन'


बता दें भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह इससे पहले भी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. बीते 8 अप्रैल को भी उन्होंने मुसलमानों को लेकर ऐसा कुछ कह दिया था, जिसकी वजह से उन्हें काफी विवाद झेलना पड़ा था. सीएम योगी आदित्यनाथ के मुस्लिम लीग को 'वायरस' बताने वाले बयान पर बात करते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि 'ए पी जे अब्दुल कलाम और अब्दुल हमीद सरीखे कुछ अच्छे लोगों को छोड़ दिया जाए तो इस समाज के अधिकतर लोग राष्ट्र विरोधी और आतंकवादी स्वभाव के होते हैं. मोदी और योगी के युग में ऐसे वायरस नहीं पनपेंगे. देश में फिर मोदी सरकार बनी तो देश को ध्वस्त करने की नीयत रखने वालों को हमेशा के लिए तोड़ कर रख देंगे.'


अमर सिंह ने आजम खान को राक्षस प्रवृत्ति का बताया, कहा- उनसे उम्‍मीद ही क्‍या की जाए


बता दें कि रविवार को रामपुर के शाहाबाद इलाके में ही एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने बिना नाम लिए बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी. इस रैली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे. उनके इस बयान पर बीजेपी ने सख्‍त ऐतराज जताते हुए माफी की मांग की है.