मेदिनीनगरः झारखंड के पलामू जिले में आईईडी बम बरामद किया गया है. पलामू जिले के पांकी थाना अन्तर्गत पांकी-बालूमाथ मार्ग में शनिवार को जोतांग गांव के नजदीक माओवादियों द्वारा सड़क के नीचे दबायी गयी दो आईईडी को समय रहते सुरक्षा बलों ने बरामद कर नष्ट कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झारखंड के पलामू और चतरा में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान डाला जाएगा. ऐसे में नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए बम से उड़ाने की साजिश रची थी. लोकसभा चुनाव के लिहाज से इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.



पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में बाधा डालने के लिए माओवादियों ने सड़क के नीचे आईईडी लगायी थी. यह क्षेत्र चतरा संसदीय सीट के तहत आता है.


उन्होंने बताया कि दूध के बीस लीटर वाले केन में विस्फोटक भरकर रखे गए थे. ऐसे में सुरक्षाकर्मियों पर हमला और मतदान करवाने कर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने साजिश के तहत आईईडी बम लगाया था.


हालांकि, चुनाव को लेकर सुरक्षाकर्मी पहले ही अलर्ट पर हैं. उन्हें इस बम का पता चल गया और समय रहते उसे बरामद कर नष्ट कर दिया गया है.