नई दिल्‍ली : अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित लेख लिखा गया है. इस बार लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत पर इस लेख में आपत्तिजनक टिप्‍पणी की गई है. इसमें ध्रुवीकरण और विभाजनकारी मुद्दों को पीएम मोदी की जीत की असल वजह बताया गया है.


टाइम मैगजीन में छपी विवादित तस्‍वीर. फोटो TWITTER

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही इसमें एक आपत्तिजनक तस्‍वीर भी प्रकाशित की गई है, जिसमें कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी को भारत के दो टुकड़े करते दिखाया गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में बीजेपी ने अकेले ही 542 लोकसभा सीटों में से 303 पर विजय हासिल की है. 



टाइम मैगजीन के विवादित लेख में भोपाल से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतीं साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर का भी जिक्र है. लेख में साध्‍वी के गोडसे पर दिए बयान को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा गया है.



इससे पहले भी इस अमेरिकी पत्रिका ने अपनी कवर स्टोरी पर पीएम मोदी को ‘डिवाइडर इन चीफ’ कहा था.


इससे पहले भी पीएम मोदी पर छपा था विवादित लेख. फाइल फोटो

यह आलेख भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तान के दिवंगत नेता एवं कारोबारी सलमान तसीर के बेटे आतिश तसीर ने लिखा था.