नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के पांचवें चरण में आज 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. राज्य की बैरकपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किए जाने का आरोप लगाया है. बता दें कि बैरकपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी मैदान में हैं. यहां से सीपीएम ने गार्गी चटर्जी को मैदान में उतारा है. आज सुबह से जारी मतदान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वोटरों को धमकाने का आरोप भी लगाया है.अर्जुन सिंह ने कहा, 'बाहर से आए टीएमसी के गुंडों ने मुझपर हमला किया, वह लोग हमारे वोटरों को डरा रहे थे, मुझे चोट भी आई है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पश्चिम बंगाल की जिन सात सीटों पर आज वोटिंग हो रही है उनमें बैरकपुर के अलावा, बंगाव, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग शामिल हैं.


आज पश्चिम बंगाल में सभी सात सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और सीपीएम के बीच चौतरफा मुकाबला है. 2014 के चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी.


मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पांचवें चरण के मतदाताओं से बड़ी संख्‍या में मतदान करने की अपील की है. उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने और भारत का बेहतर भविष्‍य तय करने के लिए मतदान ही सबसे प्रभावी तरीका है. मैं आशा करता हूं कि युवा मतदाता भी रिकॉर्ड नंबर में मतदान करेंगे.