यूपीपीएससी ने पीसीएस परीक्षा 2023 के लिए स्थगित की समय सीमा, रजिस्ट्रेशन डेट 10 अप्रैल तक बढ़ाई गई
UPPSC PCS Exam 2023: यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2023 के आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. ऐसे में अभ्यर्थियों के पास एक और मौका है, फौरन इसके लिए अप्लाई कर दें. यहां देखें डिटेल्स...
UPPSC PCS Exam 2023 Registration Date Extended: यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2023 से जुड़ा बड़ा अपडेट है. यह उन कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है, जो किसी कारणवश लास्ट डेट तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाएं थे. दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission ) ने पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है.
ऐसे में जो उमीदवारों रह गए हैं, वे इस एग्जाम के लिए फटाफट आवेदन कर लें. बता दें कि अब उम्मीदवार परीक्षा के लिए 10 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा कर सकते हैं . इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 6 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई थी. अभ्यर्थियों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इतने पदों पर होंगी नियुक्तियां
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2023 के लिए ऑफिशयल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अनुसार यूपी पीसीएस परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में कुल 173 पदों पर नियुक्तियां होनी है.
ये मांगी है शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
इतनी है एज लिमिट
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 साल रखी है.
ऐसे होगा चयन
कैंडिडेट्स को प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना होगा. इसमें सफलता पाने के बाद मुख्य परीक्षा देना होगा. फिर उनका इंटरव्यू लिया जाएगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
ऐसे करें यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
अब यूपीपीएससी पीसीएस के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
यहां एक नए पेज पर आवेदन से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी.
इस पेज पर पूरी जानकारी दर्ज करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें.
आखिर में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.