Police Constable Sarkari Naukri: 4790 कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 30 दिसंबर 2022 से राज्य चयन बोर्ड (एसएसबी), ओडिशा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से शुरू होगी. कुछ निश्चित शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार आज से यानी 30 दिसंबर 2022 (सुबह 09.00 बजे) से 21 जनवरी 2023 (रात 11.59 बजे) तक 4790 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट-odishapolice.gov.in पर लिंक एक्टिव होने के बाद आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर चयन फरवरी 2023 में होने वाली लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य चयन बोर्ड (एसएसबी), ओडिशा पुलिस ने राज्य भर में 4790 कांस्टेबल पदों को भरने के संबंध में एक विज्ञापन जारी किया. सरकार ने जनवरी 2023 तक राज्य में 34 पुलिस जिलों और आयुक्तालय पुलिस में इन वैकेंसी को भरने की घोषणा की है. 


Police Recruitment 2023: Eligibility
ओडिशा पुलिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को राज्य चयन बोर्ड (एसएसबी), ओडिशा पुलिस द्वारा निर्धारित योग्यता के साथ कुछ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ओडिशा पुलिस भर्ती 2023 के संबंध में डिटेल नोटिफिकेशन का उपयोग करना जरूरी है.


उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पात्रता मानदंड/ आयु/ शैक्षणिक योग्यता/ शारीरिक मानक माप/ शारीरिक दक्षता परीक्षण डिटेल/ जिलेवार और कैटेगरी वाइज वैकेंसी का स्टेटस आदि समेत सभी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं. डिटेल विज्ञापन आपको भर्ती अभियान के बारे में अपडेट करेगा जिसमें एग्जाम का प्लान, चयन प्रक्रिया और उसी के बारे में अन्य अपडेट शामिल हैं.


उम्मीदवारों को आयु सीमा और ओडिशा पुलिस द्वारा निर्धारित जरूरी शारीरिक दक्षता परीक्षा/ शारीरिक मानक परीक्षण समेत शैक्षिक योग्यता को पूरा करना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले मुख्यमंत्री कार्यालय, ओडिशा ने इन पदों को भरने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी थी. कहा गया है कि भर्ती अभियान राज्य भर में चार चरणों में पूरा किया जाएगा.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं