Bank Jobs: बैंक में 312 पदों पर निकलीं सरकारी नौकरी, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन
Sarkari Naukri in Bank: आवेदन प्रक्रिया के खत्म होने के बाद, इंडियन बैंक अपने मुताबिक चयन के तरीके पर फैसला करेगा.
Indian Bank Jobs: इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 312 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती अभियान बैंक से अलग अलग विभागों में सीनियर मैनेजर, मैनेजर्स, चीफ मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती की जानी है. इच्छुक उम्मीदवार indianbank.in पर 14 जून या उससे पहले केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया के खत्म होने के बाद, इंडियन बैंक अपने मुताबिक चयन के तरीके पर फैसला करेगा. चयन या तो इंटरव्यू के बाद आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग या एक लिखित / ऑनलाइन परीक्षा के बाद एक इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
INDIAN BANK SO RECRUITMENT 2022: ELIGIBILITY
एजुकेशन: आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री या सीए योग्यता या प्रासंगिक पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा: सीनियर मैनेजर के पद के लिए आवेदन करने की कम से कम आयु 25 साल और अधिकतम आयु सीमा 38 साल है. मैनेजर के पदों के लिए यह 23 से 35 साल है और असिस्टेंट मैनेजर के लिए आयु वर्ग 20 से 30 साल है.
एक्सपीरिएंस: फ्रेशर्स असिस्टेंट मैनेजर की भूमिका के लिए आवेदन कर सकते हैं जबकि अन्य पदों के लिए एक्सपीरिएंस की जरूरत होती है. भर्ती सरकार की मौजूदा आरक्षण नीतियों के अधीन होगी, जो आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं.
इंडियन बैंक एसओ भर्ती के लिए आवेदन फीस 850 रुपये है। एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 175 रुपये की आवेदन फीस देनी है. उम्मीदवार केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक से ज्यादा आवेदन के मामले में, केवल नए पूरे भरे गए आवेदन को ही रखा जाएगा और अन्य के लिए पे की गईं सभी फीस जब्त कर लिए जाएंगे.
लाइव टीवी