BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में आने वाली हैं ASI समेत इन पदों पर नौकरी, सैलरी 92300 रुपये महीना तक
BSF Recruitment 2022 Notification 2022: आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे. डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, आवेदन जमा करने की तारीखों को नोटिफाई किया जाएगा.
BSF Recruitment 2022 Notification: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रोजगार समाचार पत्र (06 से 12 अगस्त 2022) में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी होन वाला है. बीएसएफ अपनी वेबसाइट यानी bsf.gov.in पर रजिस्ट्रेशन की तारीखें भी जारी करेगा. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. इस भर्ती के तहत कुल 323 पद भरे जाएंगे. कुल नोटिफाई पदों में से, 312 पद बीएसएफ एचसी 2022 के लिए उपलब्ध होंगी और शेष 11 बीएसएफ एसआई 2022 के लिए उपलब्ध होंगे.
आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे. डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, आवेदन जमा करने की तारीखों को नोटिफाई किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे rectt.bsf.gov.in पर लॉगिन करें और डिटेल्ड विज्ञापन के लिए 'विवरण देखें' टैब पर क्लिक करें.
Important Dates
बीएसएफ नोटिफिकेशन तारीख- जारी की जाएगी
आवेदन शुरू होने की तारीख- जारी की जाने वाली
आवेदन करने की आखिरी तारीख - डिटेल्ड नोटिफिकेशन के विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के भीतर.
BSF HC ASI Vacancy Details
हैड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) - 312 (UR-154, SC-38, ST-14, EWS-41, OBC-65)
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) - 11 (ST-11)
BSF HC ASI Salary
हैड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल): Level-4 (Rs. 25500- 81100/-)
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर): Level-5 (Rs. 29200- 92300/-)
Eligibility Criteria for BSF HC ASI Recruitment 2022
Educational Qualification
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10 + 2) परीक्षा के लिए इंटरमीडिएट पास होना चाहिए.
उम्मीदवारों को निर्धारित स्पीड से शॉर्टहैंड / टाइपिंग स्पीड टेस्ट पास करना होगा.
उन्हें जरूरी शारीरिक मानक के साथ-साथ मेडिकल मानक भी पूरे करने होंगे.
आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 25 साल रखी गई है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर