BSF Recruitment: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' में अलग अलग (नॉन गेजेटेड) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक जारी किया है. उम्मीदवार rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार दूसरे फेज की परीक्षा (फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट डॉक्यूमेंटेशन, प्रक्टिकल/ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन और री मेडिकल एग्जामिनेशन) के लिए चयन बोर्ड के सामने तय तारीख को केंद्र में उपस्थित होंगे. इसकी जानकारी कैंडिडेट्स को ईमेल और SMS के माध्यम से दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसआई (वाहन मैकेनिक), एसआई (ऑटो इलेक्ट्रीशियन), एसआई (स्टोर कीपर), कांस्टेबल (ओटीआरपी), कांस्टेबल (एसकेटी), कांस्टेबल (फिटर), कांस्टेबल (बढ़ई), कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट) कांस्टेबल (वाहन मैकेनिक), कांस्टेबल (BSTS), कांस्टेबल (वेल्डर), कांस्टेबल (पेंटर), कांस्टेबल (असबाब) और कांस्टेबल (टर्नर) के लिए कुल 110 पद खाली हैं.


Job Of The Week: इंडियन आर्मी, UPSESSB TGT PGT, यूपी पंचायत, IBPS RRB 2022, समेत यहां निकली हैं सरकारी नौकरी


इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख एड पब्लिश होने के 30 दिन के बाद है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए SI की अधिकतम आयु सीमा 30 साल और कांस्टेबल की अधिकतम आयु सीमा 18 से 25 साल है. सैलरी की बात करें तो SI के पद पर 35000 रुपये से लेकर 1,12,000 रुपये महीना तक है. वहीं कांस्टेबल के पद पर 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक है. 


Delhi Police: दिल्ली पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई, कोई आवेदन फीस नहीं, आयु सीमा 35 साल


क्वालिफिकेशन की बात करें तो एसआई के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कम से कम तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
कांस्टेबल के लिए कैंडिडेट 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट के पास ITI में संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा भी होना चाहिए.


BSF Workshop Selection Process


सबसे पहले कैंडिडेट का रिटिन एग्जाम होगा.
इसके बाद फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट होगा.
फिर डॉक्यूमेंटेशन होगा. 
इसके बाद प्रक्टिकल/ ट्रेड टेस्ट एंड मेडिकल एग्जामिनेशन
इसके बाद री मेडिकल एग्जामिनेशन


लाइव टीवी