Delhi Police Staff Selection Commission (SSC): कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) और हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ / टीपीओ) के पद पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. इन पदों के लिए परीक्षाएं अक्टूबर में आयोजित की जाएंगी. SSC Delhi Police Driver Exam 21 अक्टूबर को होगा. वहीं SSC Delhi Police HC AWO/TPO Exam 27 और 28 अक्टूबर को होगा. इसके अलावा, एसएससी स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड 2 के पद के लिए सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2021 आयोजित कर रहा है यह परीक्षा 13 अगस्त 2022 को होनी है. यह भर्ती कार्यालय महापंजीयक और जनगणना आयुक्त, भारत के लिए की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Delhi Police Driver Exam 2022
प्रश्न पत्र में जीके, रीजनिंग, गणित और सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों आदि से संबंधित विषयों पर 100 मल्टिपल चॉइस सवाल शामिल होंगे. परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी. हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी. उम्मीदवारों को टेस्ट पूरा करने के लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. एग्जाम क्वालिफाई करने वालों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.


Delhi Police HC Exam 2022
सामान्य जागरूकता (20 नंबर के 20 सवाल), सामान्य विज्ञान (25 नंबर के 25 सवाल), गणित (25 नंबर के 25 सवाल), तर्क (20 नंबर के 20 सवाल), और कंप्यूटर से 10 नंबर के 10 सवाल) बहुविकल्पीय सावल दिए जाएंगे. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 जुलाई 2022 से मांगे गए थे. उम्मीदवार आज 29 जुलाई, 2022 तक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं और 30 जुलाई, 2022 को रात 11:00 बजे तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं.


Delhi Police Admit Card 2022
कुल 2268 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से दिल्ली पुलिस में 1411 पद कांस्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष के लिए हैं और 857 हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ)-पुरुष/महिला के के लिए हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर