इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी जॉब, मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित
EIL Recruitment 2023: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स 14 मार्च तक फॉर्म भर सकेंगे.
EIL Recruitment 2023: ईआईएल ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक संस्थान ने कुछ पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. दरअसल, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, मैनेजमेंट ट्रेनी (MTConstruction/MT-अन्य) पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 42 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स 14 मार्च तक एप्लीकेशन कर सकेंगे. इसके बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट Engineersindia.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
EIL Recruitment 2023: वैकैंसी डिटेल्स
यह भर्ती अभियान मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के 42 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
EIL Recruitment 2023: आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास 14 मार्च तक का समय है.
EIL Recruitment 2023: आयु सीमा
मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है. जबकि, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए उम्र 28 साल होनी चाहिए. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल है.
EIL Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ग्रेजुएट इंजीनियर होने चाहिए या नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित विषयों से इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स होने चाहिए, जो गेट-2023 परीक्षा में शामिल हुए हैं.
EIL Recruitment 2023: जानिए कैसे करें आवेदन
सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट Engineersindia.com पर जाएं.
यहां होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें
अब आप सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें.
इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं