General Knowledge Questions and Answers in Hindi: अगर आपको किसी भी जॉब में सफल होना है तो आई क्यू लेवल तो तेज करना बहुत जरूरी है. इसका मतलब किसी विषय का विशेषज्ञ बनना नहीं होता बल्कि सामान्य समझ वाले मुद्दों की जानकारी होता है. आज हम आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज से जुड़े ऐसे अनेक सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आप अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: किस नदी को लंदन की गंगा नदी कहा जाता है?
जवाब: टेम्स नदी को लंदन की गंगा कहा जाता है.


सवाल: मोर कितने वर्ष जीवित रहते हैं?
जवाब: मोर 20 वर्ष तक जीवित रहता है.


सवाल: लाल किला बनने में कितना समय लगा था?
जवाब: लाल किले को बनने में दस वर्ष का समय लगता है.


सवाल: पक्षियों का राजा किसे कहा जाता है?
जवाब: गरुड़ को पक्षियों का राजा कहा जाता है.


सवाल: किस जानवर का दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब: शेरनी का दूध सबसे महंगा बिकता है.


सवाल: भारत का वो इकलौता शहर, तीन भाषाओं से मिलकर बना है?
जवाब: अहमदाबाद, अहम शब्द संस्कृत का है. जबकि दा शब्द अंग्रेजी का है व बाद शब्द हिन्दी का है.


सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसकी गर्दन तो होती है लेकिन सिर नहीं?
जवाब: बोतल में गर्दन तो होती है लेकिन सिर नहीं.