Interesting GK Quiz: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जीके की मजबूत तैयारी करनी पड़ती है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इनके जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल चेक कर सकते हैं. इन सवालों के जवाब भी यहां दिए गए हैं, अगर आप इनका जवाब देते हैं तो इससे आपकी नॉलेज और बढ़ेगी. 


सवाल  - भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
जवाब  - मेघालय में रेलवे लाइन नहीं है.


सवाल  - शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
जवाब  - शेर से पहले जंगल का राजा हाथी था.


सवाल  - देश में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?
जवाब  - रंजना सोनावने (महाराष्ट्र)


सवाल - सफेद कौआ कहां पाया जाता है?
जवाब  - सफेद कौवा सब से ज्यादा अमेरिका में पाया जाता है. वहां इसे एल्बिनो पक्षी कहा जाता है, जिसका आश्रय स्थल केरल है.


सवाल  - ऐसा कौन सा पक्षी है, जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब  - कीवी सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है. कीवी केवल न्यूजीलैंड में जंगलों, झाड़ियों और घास के मैदानों में पाए जाते हैं, जो नाशपाती के आकार के होते हैं. इस पक्षी के सबसे करीबी रिश्तेदार एमु, शुतुरमुर्ग, कैसोवेरी और रीठा हैं.


सवाल - भारत में रेलगाड़ी के पहिए कहां बनाए जाते हैं?
जवाब  - भारतीय रेल पहिया कारखाना (पूर्व में पहिया व धुरा कारखाना)बेंगलूरू में स्थित है.  यह एक अत्याधुनिक कारखाना है जो भारतीय रेल के लिए भारी मात्रा में जरूरी पहियों, धुरों व पहिया सेटों की आपूर्ति करता है.