बिजली बकाया चुकाने की तरकीब बताने पहुंची टीम, गांव वालों ने उल्टे अधिकारियों पर बोला हमला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2594149

बिजली बकाया चुकाने की तरकीब बताने पहुंची टीम, गांव वालों ने उल्टे अधिकारियों पर बोला हमला

Budaun News: बदायूं के रोटा गांव में बिजली विभाग की टीम सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए गई थी. गांव के एक परिवार ने टीम पर हमला कर दिया.

Budaun News

बदायूं/अमित अग्रवाल:  सरकार द्धारा चलाए जा रही एक मुश्त समाधान योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए बिजली विभाग की टीम वजीरगंज के रोटा पहुंची. गाँव के एक परिवार ने अधिकारियों पर हमला कर दिया.

अधिकारियों को केबल काटना पढ़ गया भारी

बिजली उपकेंद्र वजीरगंज के tg2 निकिल कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों के निर्देशानुसार विद्युत संविदा कर्मचारी थाना वजीरगंज के ग्राम रोटा में सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए निकले थे. गाँव के एक परिवार ने बिजली केवल काटने की वजह से बिजली विभाग के अधिकारियों पर हमला कर दिया.

रामकुमार पर 28000 विद्युत बिल था बकाया 

राजस्व वसूली के लिए अधिकारी रामकुमार के मकान पर पहुंचे रामकुमार पर लगभग 28000 रुपए विद्युत बिल बकाया था जिसको लेकर एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बिल जमा करने का आग्रह किया गया. बिल जमा न करने पर विद्युत विभाग के निर्देशानुसार रामकुमार का बिजली का केबल काट दिया गया.

परिवार के सभी सदस्यों ने की टीम के साथ मारपीट

रामकुमार का पूरा परिवार बिजली विभाग की टीम पर मारपीट करने लगा जिसमें विशाल कुमार की पत्नी ज्योति ने चप्पल निकालकर कर्मचारियों के ऊपर मारपीट करना शुरू कर दिया. कर्मचारी अपने को घिरा हुआ देख 112 पर फोन कर दिया. 112 के पहुंचने पर उक्त लोग सभी फरार हो गए. और किसी तरह से बचकर टीम वापस बिजली घर पहुंची. थाना वजीरगंज पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज करवायी. 

वजीरगंज थाने से नहीं हुई कोई कार्रवाई

थाना वजीरगंज पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके कारण बिजली विभाग के कर्मचारियों में भय हो गया. अधिकारियों को पुलिस के प्रति रोष भी है कर्मचारियों का कहना है कि अगर पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह अपने अपने कार्य से इस्तीफा दे देगें.

Trending news