Important GK Quiz Today Current Affairs: जनरल नॉलेज जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग सब्जेक्ट के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप रोजाना अखबार मैग्जीन पढ़ें. आप किताबें, आर्टिकल और ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं. सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और तरीका है कि आप क्विज खेलें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - इलायची का सबसे प्रमुख उत्पादक देश कौन है?
जवाब 1 - ग्वाटेमाला इलायची का सबसे प्रमुख उत्पादक देश है.


सवाल 2 - सबसे ज्यादा गुस्सा किस जानवर को आता है?
जवाब 2 - जंगली भेड़िया को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.


सवाल 3 - इलेक्ट्रॉनिक नगर के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
जवाब 3 - इलेक्ट्रॉनिक नगर के नाम से बेंगलुरु को जाना जाता है.


सवाल 4 - फूलों की घाटी किस राज्य में है?
जवाब 4 - फूलो की घाटी उत्तराखंड में है.


सवाल 5 - किस फल में ज़हर पाया जाता है?
जवाब 5 - सेब में जहर पाया जाता है.


सवाल 6 - भारत में कौन सा त्यौहार सर्दियों में मनाया जाता है?
जवाब 6 - भारत में मकर संक्रांति सर्दियों में मनाई जाती है.


सवाल 7 - सबसे पहले किस देश में एंबुलेंस चलाई गई थी?
जवाब 7 - सबसे पहले एंबुलेंस यूरोप में चलाई गई थी.


सवाल 8 - किस देश में मोटापा बढ़ाना गैर क़ानूनी माना जाता है?
जवाब 8 - जापान में मोटापा बढ़ाना गैर क़ानूनी माना जाता है.


सवाल 9 - कौन सा जीव एक आंख खोलकर सोता है?
जवाब 9 - डॉल्फिन एक आंख खोलकर सोती है.


सवाल 10 - एक मच्छर की उम्र कितनी होती है?
जवाब 10 - एक मच्छर की उम्र 10 से 56 दिन तक होती है.