Quiz- वह कौन सा जीव है जो अपनी जीभ से अपने कान को साफ कर सकता है?
General Knowledge Quiz Questions: पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. इसके लिए हम यहां आपको जीके के कुछ सवाल बता रहे हैं.
GK trending Quiz: करियर बनाने के लिए जब अच्छी पढ़ाई या फिर नौकरी की बात आती है तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है जनरल नॉलेज. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
सवाल 1 - दुनिया में वो कौन सा जीव है जिसका खून सबसे महंगा बिकता है ?
जवाब 1 - केकड़ा ही वो जीव है जिसका खून सबसे महंगा बिकता है.
सवाल 2 - दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
जवाब 2 - दुनिया की सबसे लंबी नील नदी है.
सवाल 3 - दुनिया मे कौन सा देश सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा पैदा करता है ?
जवाब 3 - चीन दुनिया में देश सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा पैदा करता है.
सवाल 4 - धूल और प्रदूषण को रोकने के लिए कौन सा पेड़ बेस्ट है ?
जवाब 4 - धूल और प्रदूषण को रोकने के लिए पीपल का पेड़ बेस्ट है.
सवाल 5 - किस देश में लोग पेड़ पर भी रहते हैं ?
जवाब 5 - इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुआ इलाके में रहने वाले कोरोवाये समुदाय के लोग जिन्हे कोलफू भी कहा जाता है सदियों से पेड़ पर घर बनाकर रहते है.
सवाल 6 - केला का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है ?
जवाब 6 - भारत का वार्षिक केला उत्पादन करीब 27,575,000 टन हैं. इसके साथ ही भारत केला का सबसे बड़ा उत्पादक है.
सवाल 7 - वह कौन सा जीव है जो अपनी जीभ से अपने कान को साफ कर सकता है ?
जवाब 7 - जिराफ ही वो जीव है जो अपनी जीभ से अपने कान को साफ कर सकता है.