Quiz: ऐसा कौन सा जीव है जिसे अपनी मौत का पहले ही पता चल जाता है?
GK Questions and Answers: जनलर नॉलेज आपकी अच्छी होगी तो आपको देश दुनिया की उतनी ही ज्यादा चीजों के बारे में जानकारी होगी.
General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
सवाल 1 - ऐसा कौन सा जानवर है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक नहीं सोता है?
जवाब 1 - चींटी ही वो जीव है, जो जन्म से मृत्यु तक सोती नहीं है.
सवाल 2 - ऐसा कौन सा जानवर है जिसे हम पाल नहीं सकते?
जवाब 2 - भेड़िए का स्वभाव ऐसा होता है कि उसे पाला नहीं जा सकता है.
सवाल 3 - धरती पर ऐसा कौन सा जीव है जो अमर है?
जवाब 3 - भूमध्यसागर में रहने वाली जेलीफिश के पास एक अद्भुत और अनोखी क्षमता है- वो अपने जीवन को दोबारा शुरु कर सकती है.
सवाल 4 - बिना हड्डी का जानवर कौन सा है?
जवाब 4 - कुछ समुद्री जीव, कीड़े मकोड़े ,केंचुआ, लीच आदि.
सवाल 5 - ऐसा कौन सा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब 5 - टीपस और एकिड्ना. दोनो ही स्तनधारी जीव हैं मगर संतान पैदा करने के लिए अंडे देते हैं.
सवाल 6 - दुनिया का नंबर 1 पालतू जानवर कौन सा है?
जवाब 6 - सबसे पहले आदमी ने कुत्ते को ही पालतू बनाया इसको ही अपनाया कारण इसका आदमी पर भरोसा और हमेशा उसके साथ उसके लिए समर्पित रहना.
सवाल 7 - ऐसा कौन सा जीव है जिसे अपनी मौत का पहले ही पता चल जाता है?
जवाब 7 - बिच्छु ही वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है.