Sarkari Naukri IBPS RRB 2022 Recruitment: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (आईबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 8285 ग्रुप "A" -ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) और ग्रुप "B" -ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) पदों की भर्ती के लिए 21 जून 2022 को रिवाइज्ड नोटिफिकेशन जारी किया है. खाली पदों की संख्या 8106 से 8285 तक रिवाइज की गई है. उम्मीदवार 27 जून 2022 तक सामान्य भर्ती प्रक्रिया (आरआरबी के लिए सीआरपी- XI) के माध्यम से ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स ऑफिस असिस्टेंट, अधिकारी स्केल- I (असिस्टेंट मैनेजर) और ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) और ऑफिसर स्केल 3 (सीनियल मैनेजर) के पद के लिए 43 बैंकों में खाली पदों को भरने के लिए आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईबीपीएस कैलेंडर के मुताबिक, आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2022 और आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2022 के लिए आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स एग्जाम 07 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक आयोजित होने वाला है. तारीख अस्थायी हैं और इन्हें बदला जा सकता है.


ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए आईबीपीएस परीक्षा 24 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी जोकि सिलेक्शन प्रोसेस  के तहत सिंगल एग्जाम है. हालांकि, मुख्य परीक्षा उन लोगों के लिए पीओ और क्लर्क के पद के लिए आयोजित की जाएगी जो आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 2022 को पास करेंगे.


यह भी पढ़ें: Government Jobs: सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी, SSC करेगा 42 हजार भर्तियां; जानें डिटेल


आयु सीमा


आयु सीमा की बात करें तो ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) के लिए आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. इसके अलावा ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के लिए आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल है. ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) के लिए आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 32 साल है. ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल है. 


आवेदन फीस


आवेदन फीस की बात करें तो SC/ST/PWBD कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऑफिसर (स्केल I, II और III) के लिए 175 रुपये और बाकी सभी कैंडिडेट्स को 850 रुपये देने होंगे. वहीं ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) के लिए SC/ST/PWBD/EXSM कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 175 रुपये और बाकी सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये देने होंगे.


लाइव टीवी