IBPS RRB Recruitment 2022: बैंक में सरकारी नौकरी पाने का आखिरी मौका छूट न जाए, तुरंत करें अप्लाई
IBPS RRB Recruitment 2022: ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए आईबीपीएस परीक्षा 24 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी जोकि सिलेक्शन प्रोसेस के तहत सिंगल एग्जाम है.
IBPS RRB Recruitment 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने रूरल ग्रामीण बैंकों में 8285 ग्रुप "A" -ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) और ग्रुप "B" -ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) पदों की भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किया था. इस भर्ती प्रक्रिया से 8285 पद भरे जाने हैं. इसकी आखिरी तारीख भी नजदीक आ गई है. इसके लिए कैंडिडेट्स 27 जून 2022 तक ibps.in की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स ऑफिस असिस्टेंट, अधिकारी स्केल- I (असिस्टेंट मैनेजर) और ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) और ऑफिसर स्केल 3 (सीनियल मैनेजर) के पद के लिए 43 बैंकों में खाली पदों को भरने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) के लिए आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. इसके अलावा ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के लिए आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल है. ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) के लिए आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 32 साल है. ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल है.
शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार आईबीपीएस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को स्थानीय भाषा की जानकारी होना जरूरी है.
आईबीपीएस कैलेंडर के मुताबिक, आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2022 और आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2022 के लिए आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स एग्जाम 07 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक आयोजित होने वाला है. तारीख अस्थायी हैं और इन्हें बदला जा सकता है.
ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए आईबीपीएस परीक्षा 24 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी जोकि सिलेक्शन प्रोसेस के तहत सिंगल एग्जाम है. हालांकि, मुख्य परीक्षा उन लोगों के लिए पीओ और क्लर्क के पद के लिए आयोजित की जाएगी जो आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 2022 को पास करेंगे.
लाइव टीवी