Join Indian Army: रक्षा नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि भारत सरकार ने सशस्त्र बलों में लगभग 1.3 लाख पदों को भरने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में केंद्र सरकार ने भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना (IAF) में 1,35,850 खाली पदों को भरने के बारे में लोकसभा को बताया है. इसका उल्लेख रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 22 जुलाई 2022 को लोकसभा में अपने लिखित उत्तर में किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल खाली पदों में से 1,16,464 खाली पद भारतीय सेना के तहत, 13,597 पद भारतीय नौसेना में और शेष 5789 पद इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) में भरे जाएंगे. इन सशस्त्र बलों के तहत कैंडिडेट्स को अधिकारी, नाविक, एयरमैन आदि के रूप में रखा जाएगा. कैंडिडेट्स को पदों की यहां पूरी जानकारी दी गई है. 


कहां कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया से इंडियन आर्मी में ऑफिसर के 7,308 पद, एमएनएस ऑफिसर के 471 पद और जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर के 1,08,685 पद भरे जाएंगे. वहीं इंडियन नेवी में ऑफिसर (मेडिकल और डेंटल को छोड़कर) के 1446 पद और सेलर के 12151 पद भरे जाएंगे. वहीं इंडियन एयर फोर्स में ऑफिसर के 572 पद और एयरमैन के 5217 पद भरे जाएंगे.


MoS भट्ट ने भूतपूर्व सैनिकों के आरक्षण को संबोधित करते हुए यह भी उल्लेख किया है कि यह भूतपूर्व सैनिक (केंद्रीय सिविल सेवा और पदों में पुनर्नियुक्ति) नियम, 1979 के तहत है. उन्होंने कहा कि आरक्षण सभी ग्रुप C और ग्रुप डी केंद्रीय सिविल सेवा और पोस्ट और सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में सहायक कमांडेंट के स्तर तक के पद ), सशस्त्र सीमा बल (SSB) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के लिए किया जाएगा. आरक्षण का प्रावधान राज्य सरकार की भर्ती के तहत भी लागू होगा क्योंकि राज्य सैनिक बोर्डों में रोजगार संबंधित राज्य सरकार के दायरे में आता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर