Intelligence Bureau Recruitment: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली नौकरी, आयु सीमा 56 साल, सैलरी 1.51 लाख रुपये महीना
Sarkari Naukri: इस भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
Intelligence Bureau 2022 Recruitment Eligibility: गृह मंत्रालय के तहत एक प्रमुख आंतरिक सुरक्षा एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी-I / कार्यकारी, ACIO-II / कार्यकारी, JIO-I / कार्यकारी, JIO-II/कार्यकारी, हलवाई-सह-कुक, कार्यवाहक और अन्य के 776 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. IB ACIO-II/Tech 2022 पोस्ट भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में गेट स्कोर और इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना शामिल होगा. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आज 7 जुलाई 2022 को जारी किया गया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी. वहीं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगस्त में बंद हो जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 साल रखी गई है. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
सैलरी की बात करें तो असिस्टेंट सेट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-1/ एग्जीक्यूटिव (ग्रुप-बी) के पद पर 47600 रुपये से लेकर 151100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ॥ के पद पर 44900 रुपये से लेकर 142400 रुपये महीना तक, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर । के पद पर 29200 रुपये से लेकर 92300 रुपये महीना तक, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर 2 के पद पर 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये महीना तक, सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (मोटर ट्रांसपोर्ट ) । के पद पर 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये महीना तक, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (मोटर ट्रांसपोर्ट) ॥ के पद पर 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक, सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के पद पर 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक, हलवाई कम कुक के पद पर 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक, केयरटेकर के पद पर 29200 रुपये से लेकर 92300 रुपये महीना तक और जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर 2 (टेक्निकल) पद पर 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.
इस भर्ती प्रक्रिया से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के 70 पद, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ॥ के 350 पद, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर । के 100 पद, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर । के 50 पद, सिक्योरिटी असिस्टेंट के 100 पद, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (मोटर ट्रांसपोर्ट ) । के 20 पद, जूनियर , इंटेलिजेंस ऑफिसर (मोटर ट्रांसपोर्ट) ॥ के 35 पद, सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के 20 पद, हलवाई कम कुक के 9 पद, केयरटेकर के 5 पद और जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल) के 7 पद भरे जाएंगे.
ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर