ISRO Teacher Recruitment 2022: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा (एसडीएससी शार) ने रोजगार समाचार पत्र में प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी), पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षक (टीजीटी) समेत अलग अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट यानी sdsc.shar.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

28 अगस्त 2022 तक apps.shar.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं. आवेदकों को उसी के लिए चयन प्रक्रिया के तहत कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में उपस्थित होना होगा. परीक्षा पूरे देश में आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के लिए पात्र उम्मीदवारों को सूचना उम्मीदवार के रजिस्टर्ड ई-मेल पर भेजी जाएगी.


फाइनल सिलेक्शन कौशल परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में से लिखित परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा. 


इस भर्ती प्रक्रिया से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (मैथ्स) के 2 पद, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (फिजिक्स) का एक पद, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (बायोलॉजी) का एक पद, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (केमेस्ट्री) का एक पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (मैथ्स) के 2 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) के 2 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (इंग्लिश) का एक पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (केमेस्ट्री) का एक पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (बायोलॉजी)का एक पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (पीईटी मेल) का एक पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (पीईटी फीमेल) का एक पद, प्राइमरी टीचर के 5 पद भरे जाने हैं.


सैलरी की बात करें तो पीजीटी के लिए 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक, टीजीटी के लिए 44,900 रुपये से 1,42, 400 रुपये तक, प्राइमरी टीचर के लिए 35, 400 रुपये से 1, 12, 400 रुपये तक. आयु सीमा की बात करें तो पीजीटी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल होनी चाहिए. टीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल तक होनी चाहिए. इसके साथ ही प्राइमरी टीचर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल होनी चाहिए.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर