JSSC JGGLLCE Registration 2023 Last Date: झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास इस समय गवर्नमेंट जॉब करने का बेहतरीन मौका है. दरअसल, जेएसएससी ने बंपर भर्तियां निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी समय से शुरू है और अब आवेदन करने की लास्ट डेट भी नजदीक आ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स जो अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे फौरन अप्लाई कर दें. इसके लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन झारखंड जनरल कंबाइंड कांपटीटिव ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (JGGLCCE) के जरिए किया जाएगा. 


JSSC JGGLLCE 2023 की परीक्षा तारीखें
जेएसएससी ने झारखंड जेजीजीएलसीसीई 2023 की एग्जाम डेट्स का भी ऐलान कर दिया है. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 का आयोजन 14 और 15 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा. जानकारी के मुताबित इस बार परीक्षा में एक मेन्स का एग्जाम होगा जिसमें तीन पेपर आएंगे. लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड होगा. इस संबंध में डिटेल जानकारी के लिए भर्ती का नोटिस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.


इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
जेएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट 19 जुलाई 2023 है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स के पास आवेदन फॉर्म भरने के लिए केवल 1 दिन का समय बचा है, तो अप्लाई करने में और देरी न करते हुए फौरन फॉर्म भर दें.


फीस भरने की लास्ट डेट
एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 21 जुलाई 2023 है. 


वैकेंसी डेट्ल
जेएसएससी की ओर से इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 2017 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


ये कर सकते हैं आवेदन
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. 


एज लिमिट
इन पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 35 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी गई है. 


आवेदन शुल्क
जेएसएससी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट के इन पद पर आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रुपये है. 


सैलरी
इन पदों पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 19,900 रुपये से लेकर 1,42,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.