MP Police Constable Recruitment 2023: एमपीपीईबी एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. युवाओं को लंबे समय से इसी दिन का इंतजार था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने 26 जून से एमपी पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. कैंडिडेट्स esb.mp.gov पर जाकर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं तो यह डिटेल्स आपके काम आएगी.


आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 जुलाई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 12 अगस्त 2023 को मध्य प्रदेश के 13 जिलों में आयोजित की जाएगी.


एप्लीकेशन फीस
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना है. जबकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है.


वैकेंसी डिटेल
एमपी पुलिस कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए कुल 7090 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल) रिक्तियां केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं. रिक्तियों को इस प्रकार विभाजित किया गया है-
कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल) - 2,646 पद
कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल को छोड़कर) - 4,444 पद


जरूरी योग्यता
कॉन्स्टेबल जीडी पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों ने 10वीं, हायर सेकेंड्री या समकक्ष परीक्षा पास की हो. अनुसूचित जनजाति के 8 वीं कक्षा पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.


आयु सीमा
एमपी के यूआर, ईडब्ल्यूएस और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 36 साल है.
रिजर्व कैटेगरी और महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 41 साल है. 
पुरस्कार विजेताओं के लिए 46 साल आयु सीमा तय की गई है.