MPPEB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है. एमपीपीईबी ग्रुप 5 भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए फौरन आवेदन कर दें. दरअसल, मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) की तरफ से ग्रुप 5 पदों पर भर्ती निकाली है. एमपीपीईबी ने 4852 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 29 मार्च को समाप्त हो रही है. इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने पदों पर होनी हैं नियुक्तियां
एमपीपीईबी ग्रुप 5 भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 4852 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 


आज है आवेदन का आखिरी मौका
मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की तरफ से जारी इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 29 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में कैंडिडेट्स के पास केवल आज का मौका है. इसके बाद यह शानदार अपॉर्चुनिटी आपके हाथ से निकल जाएगी.


इस डेट तक करें फॉर्म में करेक्शन
इसके साथ ही एमपीपीईबी ग्रुप 5 भर्ती 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया भी जारी है. आवेदक अपने आवेदन फॉर्म में 4 अप्रैल 2023 तक करेक्शन कर सकते हैं. 


एमपीपीईबी ग्रुप 5 भर्ती 2023 परीक्षा
एमपीपीईबी के ग्रुप 5 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 जून 2023 से होगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.00 से 11.00 बजे और सेकंड शिफ्ट दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक चलेगी
 
ये रहा आवेदन करने का आसान तरीका
सबसे पहले एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
एमपीपीईबी ग्रुप 5 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और आगे बढ़ें.
अब फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म अच्छे से चेक करें और इसे सबमिट कर दें. 
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.