NBCC India Recruitment 2022 Notification: पब्लिक सेक्टर कंपनी एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड की तरफ से अनुभवी उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग), एडिशनल जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) और प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल) के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. पिछले दिनों कंपनी ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. इस भर्ती के तहत कुल 23 पदों को भरा जाएगा. योग्य उम्मीदवार 8 जून 2022 तक एनबीसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट nbccindia.com पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.


यहां देखें वैकेंसी डिटेल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल पदों की संख्या 23 है. इसमें जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) के 6 पद, एडिशनल जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) के 2 पद और प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल) के 15 पद शामिल हैं. खास बात यह है कि जनरल मैनेजर और एडिशनल जनरल मैनेजर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा.


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा


जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और संबंधित फील्ड में 15 साल का अनुभव होना चाहिए. एडिशनल जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीए की डिग्री और संबंधित फील्ड में 12 साल का अनुभव होना चाहिए. प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री और 6 साल का अनुभव होना चाहिए. प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल, जनरल मैनेजर और एडिशनल जनरल मैनेजर के लिए 45 और 49 साल है.


इतनी मिलेगी सैलरी


जनरल मैनेजर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 90,000 रुपये से लेकर 2,40,000 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. एडिशनल जनरल मैनेजर के लिए सैलरी 80,000 रुपये से लेकर 2,20,000 रुपये है. इसके अलावा प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए सैलरी 60,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये निर्धारित की गई है.


ऐसे कर सकते हैं आवेदन


इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को एनबीसीसी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट nbccindia.com पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह देख लें. 


यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2022: आखिर कब जारी होगा UP Board का रिजल्ट? एक क्लिक में जानें अपडेट