NPCIL Recruitment 2023: ऐसे युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है.  एनपीसीआईएल ने बंपर पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती अभियान के तहत 325 पदों पर भर्ती की जा रही है. इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके मुताबिक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन गेट स्कोर के आधार पर किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है. अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर विजिट करना होगा. कैंडिडेट्स को सलाह है कि आवेदन से पहले भर्ती नोटिफिकेशन चेक करें, क्योंकि फॉर्म में गलती होने पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.


महत्वपूर्ण तारीखें
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआती 11 अप्रैल 2023 से होने जा रही है. 
अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 28 अप्रैल 2023 तक का समय दिया जाएगा.


ये होनी चाहिए पात्रता
इस भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन करने की योग्यता रखते हैं, जिन्होंने गेट 2021, 2022 और 2023 में क्लियर किया है. 


वैकेंसी डिटेल
एनपीसीआईएल में कुल 325 पदों के लिए भर्ती निकली है. 
मैकेनिकल -   123 पद
केमिकल -    50 पद
इलेक्ट्रिकल - 57 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- 25 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन - 25 पद
सिविल -        45 पद


चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


एप्लीकेशन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक, DODPKIA, फीमेल कैंडिडेट्स और NPCIL के कर्मचारियों को फीस भुगतान में छूट दी गई है.


ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं.
इसके बाद NPCIL रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.