Railway Recruitment 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड ने पे स्केल 4 और 6 ग्रेजुएट पदों यानी ट्रैफिक असिस्टेंट, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के लिए आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी -2 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की. पे लेवल 4 और 6 पदों के लिए आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी -2 परीक्षा का दूसरा फेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 9 और 10 मई 2022 को पूरे भारत में आयोजित किया गया था. रिजल्ट आरआरबी जोनल वेबसाइटों पर जारी किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल 1.27 लाख कैंडिडेट्स में से 57,117 को अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से 4368 महिला उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों में 6,865 अधिसूचित पोस्ट के लेवल 6 में स्टेशन मास्टर के पद के लिए 55,787 और भारतीय रेलवे में 161 पदों के लेवल 4 में ट्रेफिक सहायक के लिए 1,330 उम्मीदवार शामिल हैं.


रेलवे ने अब लेवल 5,3,2 नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पोस्ट के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -2 परीक्षा समाप्त कर दी है. उम्मीदवारों को फाइनल सिलेक्शन के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -2 परीक्षा के सभी स्पेट को पास करने की जरूरत है. आरआरबी सवालों के अलग अलग डिफीकल्टी लेवल वाले कई लेवल में आयोजित परीक्षा के नंबरों की गणना के लिए नॉर्मलाइजेशन मैथड को लागू करता है.


BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में निकलीं सरकारी नौकरी, सैलरी 1,12,400 रुपये महीना तक, ये रहीं पूरी डिटेल


आरआरबी एनटीपीसी 2022 कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जिन्होंने ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर का ऑप्शन चुना है. उम्मीदवारों को पास होने के लिए हर टेस्ट बैटरी में कम से कम 42 नंबर का टी-स्कोर सिक्योर करना जरूरी है. यह कम्यूनिटी या कैटेगरी के सभी उम्मीदवारों पर लागू होता है यानी एससी / एसटी / ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस / पीडब्ल्यूबीडी / पूर्व-एसएम के बावजूद और न्यूनतम टी-स्कोर में कोई छूट की अनुमति नहीं है.


लाइव टीवी