RRB NTPC CBT 2: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 का रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का डायेरक्ट लिंक
RRB NTPC CBT 2 Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को rrbchennai.gov.in पर जाना होगा.
RRB NTPC CBT 2 Result 2022 Download: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आरआरबी चेन्नई की आधिकारिक वेबसाइटों यानी rrbchennai.gov.in पर नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगीर NTPC के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो पे लेवल 6 के लिए आरआरबी एनटीपीसी 2 एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे आरआरबी की वेबसाइटों पर जाकर आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को फिर से सूचित किया जाता है कि सभी आरआरबी वेबसाइटों पर अभी तक एनटीपीसी सीबीटी 2 स्तर 6 के परिणाम नहीं हैं. ज्यादा अपडेट के लिए कृपया यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 रिजल्ट पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें. यहां तक कि डायरेक्ट लिंक भी यहां दिया गया है.
How to Download RRB NTPC CBT 2 Result 2022?
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को rrbchennai.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको 'Click here-CBT Result: Shortlisted candidate for CBAT' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
RRB NTPC CBT 2 Result PDF अब आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब आप इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक https://www.rrbbnc.gov.in/Result/Bengaluru_Level6_04.06.2022_Rollnos.pdf है.
यह भी पढ़ेंः Assam Rifles Recruitment 2022: असम राइफल्स ने हजारों पदों पर शुरू की आवेदन की प्रक्रिया, जानें डिटेल
लाइव टीवी