RSMSSB Final Result Declared: राजस्थान सबॉर्डिनेट एवं मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने 06 दिसंबर को जूनियर अकाउंटेंट एंड तहसील रिवेन्यू अकाउंटेंट, एनटीटी, फॉरेस्ट गार्ड, प्रशिक्षक (डब्ल्यूसी एंड एस), उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (एल -2) (विज्ञान-गणित) और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (एल-2) (संस्कृत) के पद के लिए अलग अलग परीक्षाओं के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार फाइनल रूप से रिकमंडेड कैंडिडेट्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RSMSSB Final Result PDF Download
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से इन पदों के लिए सभी सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट देख सकते हैं. हर पद के फाइनल कटऑफ नंबर पीडीएफ में उपलब्ध हैं.


How to Download RSMSSB Final Result 2023?


जो उम्मीदवार वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.


  • स्टेप 1: आरएसएमएसएसबी की वेबसाइट - rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: 'लेटेस्ट न्यूज सेक्शन' के तहत दिए गए रिजल्ट लिंक पीडीएफ पर क्लिक करें - 'जूनियर अकाउंटेंट और तहसील राजस्व लेखाकार 2023: चयनित उम्मीदवारों की फाइनल रिकमंडेशन' या 'एनटीटी 2018: चयनित उम्मीदवारों की फाइनल रिकमंडेशन' या 'वन रक्षक 2020: अंतिम' चयनित कैंडिडेट्स की फाइनल रिकमंडेशन' या 'जूनियर प्रशिक्षक (डब्ल्यूसी एंड एस)2018: चयनित अभ्यर्थियों की फाइनल रिकमंडेशन' या 'उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (एल-2) 2022 (विज्ञान-गणित) : चयनित अभ्यर्थियों की फाइनल रिकमंडेशन' या 'उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (एल-2) 2022 (संस्कृत): चयनित उम्मीदवारों की फाइनल रिकमंडेशन'

  • स्टेप 3: पीडीएफ डाउनलोड करें.

  • स्टेप 4: सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट देखें. 


आयोग का टारगेट इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5388 वैकेंसी भरना है. इनमें से 5190 वैकेंसी जूनियर अकाउंटेंट के लिए हैं और बाकी 198 वैकेंसी तहसील रिवेन्यू अकाउंटेंट के लिए हैं. आरएसएमएसएसबी जूनियर अकाउंटेंट, टीआरए के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जून से 26 जुलाई 2023 तक खुली थी.