RSMSSB JE Recruitment 2022 Notification: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. चयन बोर्ड ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा 10 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 189 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 07-06-2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 06-07-2022
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 06-07-2022
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख- 10-09-2022


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 


जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट्स को हिंदी और संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें, तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 


ऐसे कर सकते हैं आवेदन 


जेई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. इसमें दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करते वक्त सावधानी बरतें और अपनी डिटेल को कई बार चेक करने के बाद ही सबमिट करें. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.



यह भी पढ़ेंः IBPS RRB Recruitment 2022: आईबीपीएस ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए 8000 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्तियां, जानें डिटेल