​CSBC Recruitment 2023: अगर आप केवल 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है. आपके पास गवर्नमेंट जॉब पाने का यह एक शानदार मौका हो सकता है, केवल आपको समय रहते आवेदन करना होगा. दरअसल, बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (Bihar Central Selection Board of Constable) ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके मुताबिक बिहार में पुलिस कॉन्स्टेबल के बंपर पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बिहार पुलिस में सेवा देना चाहते हैं तो कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. 


आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
इच्छुक कैंडिडेट्स बिहार पुलिस रिक्ति 2023 के लिए 20 जून 2023 से आवेदन कर सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई 2023 तक या उससे पहले जमा करना होगा. 


इतने पदों पर होनी है भर्तियां
बिहार पुलिस में इस भर्ती अभियान के तहत पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 21,391 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.


एप्लीकेशन के लिए जरूरी योग्यता
बिहार पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को बिहार राज्य सरकार से 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा बिहार मदरसा बोर्ड से मौलवी प्रमाण पत्र या या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड की ओर से जारी शास्त्री इंटरमीडिएट कर चुके कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं. 


निर्धारित आयु सीमा
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की एज लिमिट 18 साल और 25 साल के बीच निर्धारित की गई है. जबकि, ओबीसी और अत्यंत पिछड़े वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल है. पिछड़े और अत्यंत पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.


​आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर कैंडिडेट्स को 675 रुपये का भुगतान करना देना होगा. जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये तय है.


ऐसे करें आवेदन
सीएसबीसी बिहार की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन करें
इसके बाद अपने खाते में प्रवेश करें.
अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
अब अपना आवेदन जमा करें