Sarkari Naukri Notification 2023: आपने की है ये पढ़ाई तो सरकारी नौकरी कर रही इंतजार, सैलरी 142400 रुपये महीना तक
HPSC SDAO Recruitment 2023: HPSC ने कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा में उप मंडल कृषि अधिकारी और समकक्ष (प्रशासनिक संवर्ग) (ग्रुप-बी) की भर्ती के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख, आखिरी तारीख आदि यहां चेक कर सकते हैं. एचपीएससी एसडीएओ 2023 वैकेंसी के संबंध में डिटेल यहां दी गई हैं.
HPSC SDAO Recruitment Sarkari Naukri: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने राज्य में उप मंडल कृषि अधिकारी की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे पद के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. आधिकारिक नोटिफिकेशन 16 मार्च 2023 को जारी किया गया था और इसे एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - http://hpsc.gov.in/ पर देखा जा सकता है. भर्ती के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन जमा किए जाएंगे. फॉर्म 21 मार्च 2023 से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2023 है. इस साल कुल 37 वैकेंसी भरी जानी हैं. एचपीएससी एसडीएओ आवेदन एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - http://hpsc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन भरा जा सकता है. आवेदन करने के लिए लिंक 21 मार्च 2023 से सक्रिय हो जाएगा.
पढ़ाई की बात करें तो बीएससी (ऑनर्स) कृषि और एम.एससी इन एग्रीकल्चर. मैट्रिक तक हिंदी या संस्कृत या 10+2/B.A/M.A. एक सब्जेक्ट के रूप में हिंदी के साथ.
HPSC SDAO Age Limit
कैंडिडेट की आयु 18 साल से कम और 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक आरक्षण दिया जाएगा.
How to fill HPSC SDAO 2023 Application?
HPSC भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर आपका अप्लाई करने का लिंक मिलेगा. होमपेज पर आ रहे Advt No. 22 of 2023 - Sub Divisional Agricultural Officer and equivalent (Administrative Cadre) (Group-B) in Agriculture & Farmers Welfare Department, Haryana इस लिंक पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा. उसमें मांगी गई सभी डिटेल्स भर दें.
डिटेल्स भरने के बाद फीस पे कर दें और सबमिट कर दें.
अब अपने भरे हुए पूरे फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
HPSC SDAO Application Fees
आवेदन फीस की बात करें तो एससी / एसटी / महिला / बीसी-ए / बीसी-बी / ईएसएम के लिए आवेदन फीस 250 रुपये है.और जनरल कैटेगरी के लिए 1000 रुपये है.
HPSC SDAO Salary
सैलरी की बात करें तो Pay Matrix Level 7 के मुताबिक सैलरी 44900 से 142400 रुपये महीना तक मिलेगी.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे