Railway Jobs: रेलवे हो रही बंपर भर्तियां; 10वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई, यहां चेक करें डिटेल्स
Railway vacancy 2023: भारतीय रेलवे में वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. रेलवे ने बंपर भर्तियां निकाली है. आवेदन के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
Indian Railway Recruitment 2023: अगर आप रेलवे में लंबे समय से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके पास शानदार अपॉर्चुनिटी है. इन समय नॉर्दन रेलवे (NR) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके मुताबिक रेलवे में बड़े पैमाने पर भर्तियां निकसी है. आपको बता दें कि यह वैकेंसी अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई है.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन से पहले कैंडिडेट्स अप्रेंटिस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं.
इन पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां
इस भर्ती अभियान के जरिए नॉर्दन रेलवे कुल 3,093 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. यह भर्तियां बड़े पैमाने पर होने जा रही हैं, ऐसे में कई युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 10वीं, 12वीं पास की योग्यता होनी जरूरी है. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास आईटीआई पास कासर्टिफिकेट होना जरूरी है.
आयु सीमा
रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती के लिए 15 साल से लेकर 24 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और फीमेल कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी है.
ऐसे होगा सिलेक्शन
इन पद पर उम्मीदवारों का मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
ये रहा आवेदन करने का आसान तरीका
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक लिंक खुलेगा, जिस पर अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करें .
रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अब आवेदन को सबमिट करें और इसे डाउनलोड कर लें.
अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.