SSC CGL Tier 1 2022 Answer Key: एसएससी ने जारी की आंसर की, कम लग रहे हैं नंबर; ये रहा बढ़वाने का तरीका
SSC CGL Answer Key 2022 Out Tier 1: आयोग ने देश भर के अलग अलग जगहों पर 1 दिसंबर, 2022 से 13 दिसंबर, 2022 तक कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 को टियर- I आयोजित किया.
Staff Selection Commission (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 टियर 1 परीक्षा के लिए अस्थायी आंसर की जारी कर दी है. एसएससी सीजीएल टीयर 1 परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अस्थायी आंसर की चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने रजिस्टर्ड लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं.
आयोग ने देश भर के अलग अलग जगहों पर 1 दिसंबर, 2022 से 13 दिसंबर, 2022 तक कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 को टियर- I आयोजित किया. उम्मीदवार 20 दिसंबर तक आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवारों को प्रति सवाल के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
“टेंटेटिव आंसर की के संबंध में यदि कोई आपत्ति हो, तो 20.12.2022 (शाम 5.00 बजे) तक 100 रुपये प्रति सवाल/ उत्तर चुनौती के भुगतान पर ऑनलाइन पेश कर सकते हैं. 20.12.2022 को शाम 5.00 बजे के बाद प्राप्त आपत्तियों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा”
How to Check SSC 2022 Tier 1 Answer Key
एसएससी 2022 आंसर की चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ssc.nic.in पर जाना होगा.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Uploading of Tentative Answer Keys along with Candidates’ Response Sheets (s) of Combined Graduate Level Examination (Tier-I) - 2022” का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब नया पेज आपके सामने खुल जाएगा. यह एक पीडीएफ फाइल होगी. ये पीडीएफ फाइल ही आपकी आंसर की है.
Know How to Raise Objections SSC 2022 Tier 1 Answer Key
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएं.
अब आप यहां आंसर की चेक करके अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं