SSC CGL Final Vacancy 2023 Out: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 17 नवंबर, 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी सीजीएल 2023 के लिए फाइनल वैकेंसी डिटेल जारी कर दी हैं. भर्ती अभियान के तहत देशभर के अलग अलग विभागों/ मंत्रालयों में कुल 8415 वैकेंसी भरी जानी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वे सभी उम्मीदवार जो कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2023 के लिए चयन प्रक्रिया का हिस्सा हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट-https://ssc.nic.in/ पर उपलब्ध डिटेल नोटिस देख सकते हैं. नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहां भी दिया गया है. 


एसएससी सीजीएल पदों के लिए फाइनल रूप से चयनित उम्मीदवारों को सहायक अनुभाग अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी समूह 'बी' राजपत्रित (गैर मंत्रिस्तरीय), सहायक, निरीक्षक (निवारक अधिकारी), निरीक्षक पद, उप निरीक्षक (सीबीआई), सहायक/ सहायक अधीक्षक, अनुसंधान सहायक और अन्य  सहित पदों पर नियुक्त किया जाएगा.


जारी संक्षिप्त नोटिफिकेशन के मुताबिक, सबसे अधिक संख्या इंस्पेक्टर (सीजीएसटी और सेंट्रल) की है.
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय में एक्साइज) यानी 2389 पद भरे जाने हैं.


उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विभाग/ मंत्रालयों के मुताबिक पदों के नाम, समूह, कुल वैकेसी, आयु सीमा, सैलरी लेवल और अन्य डिटेल देख सकते हैं. आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से इसकी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.


How To Download: Final Vacancies for CGL Examination - 2023


स्टेप I: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जाएं.


स्टेप II: होमपेजपर 'लेटेस्ट न्यूज' स्केशन पर जाएं.


स्टेप III: होम पेज पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, 2023 (16.11.2023 तक) के लिए फाइनल वैकेंसी के लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप IV: आपको इसकी पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर मिल जाएगी.


स्टेप V: अब आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.


आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे एसएससी सीजीएल फाइनल वैकेंसी 2023 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Final_Vacancies_17112023.pdf