SSC GD Constable Notification: कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और साथ ही जीडी कांस्टेबलों भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 10वीं पास कैंडिडेट्स 31 दिसंबर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लिकेशन सुधार विंडो 04 से 06 जनवरी 2024 तक खोली जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग 26146 पदों पर भर्ती कर रहा है. ये वैकेंसी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी), असम राइफल्स (एआर) में सुरक्षा बल (एसएसएफ) और राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के लिए हैं.


SSC GD Constable Exam Dates 2024
इससे पहले आयोग ने इस भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी किया था. जो लोग अपना आवेदन जमा करेंगे उन्हें फरवरी और मार्च 2024 में निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना होगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 01, 05, 06, 07, 11, 12 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी.


परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित अन्य डिटेल जैसे पात्रता, सैलरी, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि की चेक कर सकते हैं.


एसएससी जीडी कांस्टेबल सैलरी 2025
इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. 


SSC GD Constable 2024 Eligibility


  • आयु: 1 जनवरी 2024 तक 18 से 25 साल

  • शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं या समकक्ष परीक्षा

  • राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक


SSC GD Constable Exam Pattern 2024


  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग: 40 नंबर के 20 सवाल

  • सामान्य जागरूकता: 40 नंबर के 20 सवाल

  • गणित: 40 नंबर के 20 सवाल

  • अंग्रेजी/हिन्दी: 40 नंबर के 20 सवाल

  • समय - 1 घंटा

  • नकारात्मक अंकन - 0.25 अंक